सूरजकुंड मेला: दिव्यांगता को अपनी ढाल बना चांदी की तारकशी कला में बने नेशनल अवार्डी शिल्पकार पंकज कुमार
वेब इंडिया न्यूज़ फरीदाबाद, 12 फरवरी। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में स्टॉल नंबर-1066 पर रखे चांदी के विभिन्न आइटम पर्यटकों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। ये स्टाल है उड़ीसा से आए शिल्पकार पंकज कुमार की। शिल्पकार पंकज कुमार शाहू वर्ष 1995 में राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा से नेशनल अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं। नेशनल अवॉर्ड प्राप्त…